18 साल की जिस लड़की के बारे में आज हम बात करने जा रहे हैं उसका नाम गैब्रिएला ज़िराकोवा (Gabriela Jirackova) है.
गैब्रिएला ज़िराकोवा (Gabriela Jirackova) को बचपन से ही बार्बी डॉल का इतना शौक था की अपने आप को ही बार्बी के रूप में ढाल लिया. उनकी ये कहानी बड़ी ही विचित्र और इंटरेस्टिंग भी है. उम्मीद है जैसे जैसे आप उनके बारे में जानते जायेंगे आप को भी धीरे धीरे विश्वास करना मुश्किल होता जायेगा.
अगर आपको भी है पिम्पल्स फोड़ने की गंदी आदत तो इसे जरूर पढ़ें # OMG
शरीर के पुरे लुक को ही बार्बी की तरफ ट्रांसफर्म करने की ठान ली
गैब्रिएला ज़िराकोवा (Gabriela Jirackova) का जो रूप आज देख रहे है बचपन में वो बिलकुल भी वैसे नहीं थी. उनका बचपन एक सामान्य लड़की की तरह ही था. जैसे छोटे बच्चियों को डॉल के साथ खेलना अच्छा लगता है गैब्रिएला ज़िराकोवा को भी अच्छा लगता था. पर धीरे धीरे उनके दिलो दिमाग में बार्बी डॉल का ये प्यार और लगाव इस कधर हावी हो गया की वो बार्बी की तरह ही सजने-सवरने लगी. उनके पास बार्बी डॉल का कलेक्शन बढ़ता गया और धीरे धीरे उसी दुनिया में खो गई. पर अब सिर्फ बार्बी की तरह सजने-सवरने से दिल नहीं भरा, वो अपने शरीर के पुरे लुक को ही बार्बी की तरफ ट्रांसफर्म करने की ठान ली.
इमरान हाशमी के साथ काम करने वाली ये हीरोइन अब दिखती हैं और खूबसूरत #HOT
अपने लुक को मेन्टेन रखने के लिए लाखों रुपये खर्च कर देती हैं
अपने पुरे शरीर को बार्बी की तरह ढालने का ये सफर आसान नहीं रहा. इस पूरी प्रक्रिया के लिए बहुत सारे पैसों और सर्जरी से गुजरना पड़ा. हलाकि इन सब के बीच गैब्रिएला ज़िराकोवा के पेरेंट्स का पूरा साथ मिला. गैब्रिएला ज़िराकोवा ने खुद बताया की बार्बी की तरह अपने शरीर को रख पाना हर किसी के बस की बात नहीं. वो हर महीने अपने लुक को मेन्टेन रखने के लिए लाखों रुपये खर्च कर देती हैं.
जानिए महिलायों की छाती के रंग रूप और आकार जे जुड़े ये चौकाने वाले राज़ # WOW
उनका दीवानापन अभी रुकने वाला नहीं है
गैब्रिएला ज़िराकोवा अभी सिर्फ 18 साल की ही है और पूरी तरह अपने पेरेंट्स पर डिपेंडेंट हैं. उनकी सर्जरी और लुक का पूरा खर्चा उनके घर वाले ही उठाते हैं. सोशल मीडिया के माने तो अभी भी उन्हें और कई सर्जरी प्लान कर रखी है मतलब कि उनका दीवानापन अभी रुकने वाला नहीं है. गैब्रिएला ज़िराकोवा आने वाले दिनों में एक और सर्जरी से गुजरने वाली हैं जिसमे वो अपने ब्रैस्ट का आकार और बढ़ाने जा रही हैं. ऐसे करने के पीछे उनका मकसद और अधिक लोगो का आकर्षण और बार्बी के लुक के और करीब पहुंचना हैं.
उन्हें देख कर बच्चे भी करना चाहते हैं फॉलो
गैब्रिएला ज़िराकोवा (Gabriela Jirackova) ने अपने इंटरव्यू में बताया था की जहाँ बहुत से लोग उनके इस लुक को आश्चर्य भरी नज़रों से देखते हैं वही कुछ पेरेंट्स हैं जिन्हे ये बिलकुल पसंद नहीं आता. उन पेरेंट्स का मानना है की मैं समाज में एक गलत उदहारण छोड़ रही हूँ. मुझे देख कई कई और छोटी लड़कियां मुझे फॉलो करना चाहती है जो उनके पेरेंट्स के लिए ठीक नहीं होगा.
अपने ब्रेस्ट और बट का साइज बढ़ाना चाहती हैं गैब्रिएला ज़िराकोवा
गैब्रिएला ज़िराकोवा Prague, Czech रिपब्लिक से हैं. जब वो 16 साल की थी तभी से अपने रूप को बार्बी डॉल में ढालने के लिए एक के बाद एक सर्जरी करवाती जा रहीं हैं. और अब वो अपने ब्रेस्ट को C साइज से बढ़ा कर G साइज का करने जा रही है जिसके लिए तक़रीबन ३ लाख का खर्च आएगा और इसे एक बार फिर उसके पेरेंट्स ही देंगे. गैब्रिएला ज़िराकोवा ने बताया की जल्दी ही वो सर्जरी की सहायता से अपने बट का भी आकर बढ़ाने वाली है.
हर दिन घंटो करती हैं मेकअप
गैब्रिएला ज़िराकोवा ने बताया की हर दिन वो तीन से चार घंटे मेकअप कराती हैं. और इस रूप को बनाये रखना एक कठिन काम है. इसके पीछे बहुत मेहनत, पैसा और मानसिक परिश्रम लगता है.
गैब्रिएला ज़िराकोवा की ऐसे ही और बार्बी डॉल वाली फोटोज़ आप उनके ऑफिसियल इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर यहाँ देख सकते हैं.
Image credit : All the images shown here are taken from the official Instagram account ofGabriela Jirackova
Discussion about this post